बद्दी 29 नवम्बर सतीश जैन
दून विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र साइन जिसे तपोभूमि के नाम से जाना जाता है इस तपोभूमि में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जो बद्दी से बाय वर्धमान, ग्रेड ,साई ,राम शहर को जाती है उसे बस को चलने वाले चालक गुरदास राम और परिचालक विनोद कुमार ने इस कलयुग में ईमानदारी की मिसाल पेश कर दी। क्योंकि गुरदास राम और परिचालक विनोद कुमार बस नंबर एचपी 12 जी 7345 जो इस रूट पर चलती है इस रूट में लोहार बाय गांव के किसी यात्री का कीमती सामान जो बस में रह गया था जिसमें उसे यात्री का पर्स ज्वेलरी, और कागजात सहित उसे वर्ष में पैसे भी थे चालक और परिचालक ने उस पर्स से कार्ड निकाल कर और उसे पर जो नंबर था उसे पर फोन कर कर उसे यात्री का वह सारा सम्मान और पैसे ज्वेलरी बड़ी ईमानदारी से वापस की और इसी के साथ-साथ एक यात्री जो बद्दी से वर्धमान के लिए बस में सबर करने बैठा था उसे यात्री का मोबाइल जो है बस में गिर गया था वहां मोबाइल भी उन्होंने उन्होंने फोन कर कर से तक नामक व्यक्ति को जब वापस बस वर्धमान चौक पहुंची तो बुलाकर उसकी फोटो खींचकर उसे वापस किया इस ईमानदारी को देखकर शिव मंदिर प्रबंध कमेटी साइन इन चालक और परी चालक को सम्मानित करेगी क्योंकि हमारे इस तपोभूमि साई क्षेत्र में इन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश कर दी है और इस संबंध में शिव मंदिर प्रबंधक कमेटीसाई के प्रधान जितेंद्र शर्मा ने कहा है कि हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि कहीं भी हमें किसी का सामान गिरा हुआ मिले तो उसे उसे व्यक्ति तक वापस करने का कार्य हमें करना चाहिए क्योंकि इस मानव जीवन में ईमानदारी ही एक सबसे बड़ा मानव का करम है और समिति इन दोनों लोगों को चालक गुरदास राम और परिचालक विनोद कुमार को सम्मानित करेगी