प्रेस विज्ञप्ति शासन के निर्देशों के कम में जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा जनपद में कृषकों को गुणवत्तायुक्त उवर्रक की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिकी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आज दिनांक 07.12.2024 को उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी का आयोजन कर उर्वरक के 09 नमूने गृहीत किये गये।
तहसील हमीरपुर में तहसीलदार हमीरपुर के साथ श्री हरिशंकर भार्गव उप कृषि निदेशक हमीरपुर द्वारा 05 उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।
तहसील मौदहा में उप जिलाधिकारी मौदहा के साथ डा० हरी शंकर, जिला कृषि अधिकारी, हमीरपुर के द्वारा 13 उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुये 07 उर्वरक नमूने गृहीत किये गये। इसके साथ ही मैसर्स जय महाकाल खाद भण्डार मौदहा को अभिलेखों के रख रखाव सही न पाये जाने के कारण नोटिस जारी किया गया।
तहसील राठ में तहसीलदार राठ के साथ डा० राम औतार शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी हमीरपुर प्रथम के द्वारा 04 उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुये 01 उर्वरक नमूना गृहीत किया गया।
तहसील सरीला में तहसीलदार सरीला के साथ श्री रविपाल वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए के द्वारा 07 उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा 01 उर्वरक नमूना गृहीत करते हुये 02 उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया।
छापेमारी के दौरान उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक बिकी पर अनिवार्य रूप से कैश मैमों देने के साथ-साथ स्टॉक रजिस्टर, बिकी रजिस्टर व रेट बोर्ड को अद्यतन करने के निर्देश दिये गये। गृहीत किये गये नमूनों को शीघ्र ही जॉच हेतु प्रयोशाला में भेजा जाएगा तथा परिणाम प्राप्ति के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जनपद में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा निर्धारित दरों पर ही उर्वरक की बिक्री की जा रही है।
जिला कृषि अधिकारी
हमीरपुर