*नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कामयाबी*
*बद्दी 28 नवम्बर सतीश जैन
पुलिस थाना नालागढ़ टीम के साथ स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10.860 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) ब्रामद किया है । सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने आरोपी जसबीर कुमार पुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी गांव, डाक० व थाना नथाना तहसील नथाना जिला बठिण्डा पंजाब व उम्र 40 साल और जसबीर सिंह पुत्र श्री जोधा सिंह निवासी गांव, डाक० व थाना नथाना तहसील नथाना जिला बठिण्डा पंजाब व उम्र 30 साल के ट्रक न० PB13BD-9632 को काबू करके उपरोक्त बरामदगी की है । जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त दो आरोपियों जसबीर कुमार और जसबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।
बद्दी 28 नवम्बर सतीश जैन
थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता जसवंत सिंह पुत्र श्री जगतार सिंह निवासी गांव बासोवाल सुल्तानी, डाक० बरुना, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि आज दोपहर इसकी गाड़ी न० HP12K-9046 के अन्दर से आई०पी०एच० ऑफिस नालागढ़ के सामने से 2,00,000/- रु० चोरी किया गया है । सूचना प्राप्त होने पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके नालागढ़ पुलिस द्वारा इस मामले में अभियुक्त राहुल भारद्वाज पुत्र श्री प्रवीण कुमार निवासी गांव कश्मीरपुर डाक० बरुना, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 30 साल को गिरफ्तार करके चोरी किये गये 2,00,000/- रु० भी बरामद कर लिये गये हैं, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।