ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार भागलपुर 28नवम्बर 2024, भागलपुर जिला के सभी 16 प्रखंड के प्रगतिशील मुखिया के साथ क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत गांव में टाउनशिप विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने बताया कि प्रगतिशील किसानों एवं ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत गांव में टाउनशिप विकसित किया जा सकता है। इसके लिए सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्था या किसानों के द्वारा एक स्थल पर उपलब्ध 22.9 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।
ग्रामीण टाउनशिप के लिए प्रगतिशील किसान एवं ग्रामीण मिलकर एक का सोसाइटी का निर्माण करेंगे जो इसकी व्यवस्था की निगरानी एवं अनुश्रवण करेगी।
ग्रामीण टाउनशिप में प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कल्चरल सेंटर युक्त कम्युनिटी हॉल, व्यावसायिक बाजार, 9मीटर चौड़ी सड़क, जलापूर्ति, ड्रेनेज/ सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और पावर कनेक्शन की व्यवस्था रहेगी।
सरकार इसे विकसित करेगी जिस पर लगभग 12 करोड़ रुपए व्यय होंगे। सभी निर्माण कार्य के लिए एक मॉडल बनाया गया है। गांव में टाउनशिप विकसित हो जाने से उसके आसपास का क्षेत्र भी विकसित हो जाएगा।
बैठक में मुखिया गण ने इस प्रोजेक्ट को गांव के विकास के लिए बहुत ही अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र में इसके लिए किसने और ग्रामीणों को जोड़कर सोसाइटी के निर्माण का प्रयास करेंगे। जो अपनी भूमि ग्रामीण टाउनशिप के लिए उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, निर्देशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री दुर्गा शंकर एवं सभी प्रखंड से एक एक प्रगतिशील मुखिया उपस्थित थे।