भागलपुर 27नवम्बर 2024, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में 26 नवंबर, नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समीक्षा भवन में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय *नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम* का सीधा प्रसारण किया गया।
नशा मुक्ति विषय पर आयोजित निबंध, वाद- विवाद तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेता को जिलाधिकारी के कर कमल से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी को आजीवन नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शायद हमें नशा के दुष्परिणाम का अंदाजा नहीं लग रहा हो, हमारे समाज में नशा वायरस की तरफ फैल रहा है, खास कर के कक्षा 9वीं 10वीं में 11 एवं 12वीं वर्ग के युवा वर्ग इसका शिकार हो रहे हैं। हम सबों का यह दायित्व है कि उन बच्चों को हम सही रास्ते पर लाएं ,अपने समाज में जागृति लाएं, उन्होंने कहा कि अभी हमने देखा कि नशा के कौन-कौन से दुष्प्रभाव होते हैं, किस तरह से एक आदमी के नशे के चपेट में आने से उसका पूरा परिवार तबाह हो जाता है। इसलिए हम सबों की यह जिम्मेवारी है कि नशा के विरुद्ध समाज में जागृति लाएं। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा उन स्थलों पर इस संदेश को फैलाना होगा, जहां इसका प्रभाव देखा जा रहा है, कि नशा करने के क्या-क्या परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें नशे के फैलाव को रोकना होगा।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 के0 राम दास, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, अपार समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, सहायक आयुक्त मद्य निषेध भागलपुर श्री प्रमोदित नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सादर श्री धनंजय कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।