धौलाधार पब्लिक स्कूल बरोटीवाला के छात्रों ने ब्लॉक स्तर पर खो खो में प्रथम व वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बद्दी 22 नवम्बर सतीश जैन
पट्टा मेहलोग में ब्लॉक स्तर पर अंडर-12 एक दिवसीय
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें धौलाधार पब्लिक स्कूल बरोटीवाला के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। धौलाधार स्कूल की छात्राओं ने खो- खो में प्रथम स्थान ग्रहण किया और छात्रों ने भी वॉलीबॉल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। धौलाधार स्कूल की पी टी आई शालू ठाकुर ने बताया कि इस खेल कूद प्रतियोगिता में प्रियांशी ,निहारिका, समायरा, अनविशा, जानवी कायना, पलक सिमरन,ईशान,अभिनव आर्यन ,पियूष ,रूद्र ,मनिंदर ,प्रथम आदि ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता गुप्ता व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कंवर गौरव सिंह राणा ने बच्चों को इस जीत पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।