ब्रेकिंग न्यूज़ बिहारभागलपुर 23 नवम्बर 2024. जिलाधिकारी, भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2024 की अग्रिम तैयारी से संबंधित बैठक उनके कार्यालय कक्ष आयोजित की गई। बैठक में निम्न निदेश दिए गए –
1. कार्मिक कोषांगः जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा नोडल पदाधिकारी जिला कार्मिक कोषांग, भागलपुर को निदेश दिया गया कि कार्मिक की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन के पूर्व कर लिया जाय, ताकि निर्वाचन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
2. सामग्री कोषांगः अपर समाहर्ता, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, भागलपुर को निदेश दिया गया कि निर्वाचन के पूर्व सभी सामग्री को थैला में कर निर्वाचन पदाधिकारी को ससमय उपलब्ध करावें।
3. विधि व्यवस्था कोषांगः विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला राजस्व शाखा, भागलपुर द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था में समस्या न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जा रहा है। उक्त संदर्भ में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने स्तर से भी विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सूचना उपलब्ध करावें ताकि विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
4. वाहन कोषांगः नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग-सह- जिला परिवहन पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि निर्वाचन कार्य में वाहन की कोई समस्या नहीं होगी, इसके लिए पूर्व तैयारी कर ली गई है।
उपरोक्त का अनुपालन ससमय करने का निदेश जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा दिया गया है।