ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार भागलपुरबिहपुर 23 नवंबर 2024से क्षेत्र लौटने के क्रम में NH 31 नन्हकार चौक के पास दो बाइक में टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गए है।भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तीनों को एम्बुलेंस में बैठाकर समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
इंदिरामंच के पास एक मोटरसायकिल झपतेली और दूसरा सुल्तानगंज के सवारी में टक्कर हुआ, जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडापुर भेजा गया। 112 वाली गाड़ी जल्दी से पहुँच चुके साथ ही एम्बुलेंस भी बड़ी जल्दी पहुँच गये।अगर किसी भाई-बंदु के जान पहचान का हो, वो उनके परिवार वाले को सूचित करें।बिहपुर विधानसभा के माननीय विधायक Kumar Shailendra जी ने बेहतर इलाज हेतु प्रशासन से बात किये।