नालागढ़ में खाटू श्याम मंदिर की स्थापना 25 को
बददी, 21 नवंबर। सतीश जैन
नालागढ़ उपमंडल के ढाणा चौरसिया में खाटू श्याम मंदिर की स्थापना 25 नवंबर को की जा रही है। 24 नवंबर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि मूर्ति स्थापना के बाद श्री श्याम रसोई 4 बजे तक प्रभु इच्छा तक चलेगी। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर जागरण में मोनू दुआ, वैभव गर्ग, गौरव दिवाना, विशाल मित्तल व अनिल मित्तल प्रभु का गुणगान करेंगे।