घरेड स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
बद्दी 20 नवम्बर सतीश जैन
शिक्षा खंड पट्टा महलोग के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरेड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने एनएसएस गीत व संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस विशेष शिविर में सभी स्वयंसेवी सात दिन तक स्कूल में ठहरे। शिविर में प्रतिदिन की शुरुआत प्रभात फेरी से की गई तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा पाठशाला परिसर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान व मंदिर परिसरों की सफाई की गई। यह कार्य, कार्यक्रम अधिकारी सीमा देवी व डॉक्टर राजपाल गुलरिया के मार्गदर्शन में किया गया। बौद्धिक सत्र में सभी स्वयंसेवियों को प्रतिदिन सामिनी महाजन , माया दत्त शर्मा, राजपाल गुलेरिया व नसरीन बेगम ने एनएसएस योजना के महत्व, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व करियर काउंसलिंग इत्यादि विषयों पर अपने अनुभव व जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य महोदया ने इस शिविर को सफल बनाने में सभी स्वयंसेवियों तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य द्वारा इस मौके पर स्वयंसेवियों को मेडल देकर सम्मानित भी किया ।