सेंटबीर स्कूल बागबनिया के छात्र पराग बैंस ने जीता गोल्ड मैडल
बद्दी 16 नवंबर सतीश जैन
सेंट बीर स्कूल बागवानिया के आठवीं कक्षा के छात्र पराग बैंस ने हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर 15 से 20 दिसंबर तक गोरखपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि इससे पहले कुनिहार में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी वह गोल्ड मेडल जीत चुका है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पराग ने अपने माता-पिता तथा अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। पराग बैंस ने कहा कि जैसे बजरंग पुनिया तथा सुशील ने देश का नाम ऊंचा किया है उसी प्रकार मैं भी अपने देश का नाम गोल्ड मेडल जीतकर रोशन करुंगा चाहता हूँ। पराग की जीत पर स्कूल के प्रिंसिपल कुलबीर सिंह राणा ने पराग बैंस व उसके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि हमें पराग पर बहुत गर्व है। उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विश्वास जताया कि मेहनत तथा कुशलता के बल पर गोरखपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पराग बैंस अवश्य ही गोल्ड मेडल जीतेगा। पराग बैंस ने बताया कि वह बागबानिया में स्थित सतवीर अखाड़ा में ट्रेनिंग लेता है।
फोटोकेप्शन; पराग बैंस स्कूल प्रिंसिपल के साथ अपना गोल्ड मैडल दिखाते हु कए