ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार भागलपुर 14 नवम्बर 2024 विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने आज पीरपैंती प्रखंड के राजगांव अराजी पंचायत अंतर्गत महोबी गांव का भ्रमण करते हुए वहां हस्तकारघा से सिल्क वस्त्रों का निर्माण करने वाले बुनकर परिवारों से मिलकर उनसे बातचीत की। जीविका समूह से जुड़े इन परिवारों ने बुनकर से जुड़ी समस्याओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की।
इस दौरान डीडीसी महोदय ने इस कार्य को व्यवसायिक रूप प्रदान करने तथा सभी विभागों के साथ समन्वय करते हुए इसे विकसित करने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बुनकर समुदाय के कुछ सदस्य अपनी कार्य योजना के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां सभी संबंधित विभागों के साथ चर्चा के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही संबंधित विभाग स्थानीय स्तर पर बुनकरों से समस्याओं को सुनकर विभिन्न विभागों से अभिसरण कर योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे तथा इसके सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु टास्क फोर्स का भी गठन किया जायेगा।