*नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने हासिल की बड़ी कामयाब।
बद्दी 12 नवम्बर सतीश जैन
पुलिस थाना बरोटीवाला टीम के साथ स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8.510 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) ब्रामद किया है । सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र श्री मक्खन सिंह निवासी गांव गोइंदवाल साहिब, डाक० व थाना गोइंदवाल साहिब, तह० खडूर साहिब जिला तरन तारन पंजाब व उम्र 26 वर्ष को मोटरसाईकल न० HP14DT-3361 सहित काबू करके उपरोक्त बरामदगी की है । जिस पर पुलिस थाना बरोटीवाला में उपरोक्त आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस थाना बरोटीवाला में मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
पुलिस जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता की घोषणा की है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों के समर्पित कार्य की सराहना की और बद्दी पुलिस की मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों से लड़ने और लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया ।
*मोटरसाइकिल चोरी करने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार*
*बद्दी 12 नवम्बर सतीश जैन
थाना बद्दी में शिकायतकर्ता विजय कुमार कुशवाहा पुत्र श्री तनु महतो निवासी गांव सायल, डाक० सलगा, जिला हजारीबाग झारखण्ड हाल निवासी A55 रुम न० 12 कैलाश बिहार गांव काठा, तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 40 वर्ष से मोटरसाइकिल HP72-3418 चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके बद्दी पुलिस द्वारा इस मामले में अभियुक्त उस्मान पुत्र अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया था । इस प्रकरण में आगामी कार्यवाही करते हुए बद्दी पुलिस ने दूसरे अभियुक्त जावेद पुत्र मस्तकीम निवासी रजापुर, डाक० छुतमालपुर, तहसील बेहत, जिला सहारनपुर, उ०प्र० व उम्र 27 साल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।
बद्दी 12 नवम्बर सतीश जैन
थाना मानपुरा के अन्तर्गत खेड़ा में श्री कांन्त अस्पताल के पास बिना नम्बर प्लेट वाले मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तारी से ट्रक को ओवरटेक करते हुए टकरा कर अनियन्त्रित होकर सामने से आ रहे मोटरसाइकल न० HP93A-0241 से टक्कर मार कर मोटरसाइकल सहित सड़क में सिर के बल गिर गया, जिससे इसके सिर में काफी चोटें आई हैं । जिसे इलाज हेतू नालागढ़ अस्पताल पहुचाया गया, जहां पर मोटरसाइकल चालक मान सिह @ माना पुत्र प्यारा लाल को मृत घोषित कर दिया गया । यह हादसा मोटरसाइकिल चालक दवारा मोटरसाइकिल को गफलत, तेज रफ्तारी व लापरवाही से औवरटेक करते हुए चलाने के कारण हुआ है।