गोयला स्कूल की दो छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता में चमकाया स्कूल का नाम
बद्दी, 12 नवंबर सतीश जैन
शिक्षा खण्ड पट्टा महलोग के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयला के दो विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करके चमकाया स्कूल का नाम। स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता लायक़ राम ठाकुर ने बताया कि स्कूल के दो विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर जैवलिन थ्रो में सागर वर्मा ने प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) व मानसी ने शॉट फुट में द्वितीय स्थान (सिल्वर मेडल) प्राप्त किया। इसके उपरांत इन दोनों विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं जो हमीरपुर में आयोजित की गई वहां पर जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय कुमार शर्मा, एसएमसी प्रधान गुरुदेव वर्मा,ग्राम पंचायत प्रधान मदन लाल वर्मा व सभी अभिभावकों व पाठशाला के समस्त स्टॉफ जिसमें संदीप, रविंद्र, अनिल, अशोक, शशि पाल, दीपक, सुख देव, विमल, रमेश कुमार, जय पाल, सुशील, रविंद्र,जिया लाल, संत, निशा, सीमा, पूनम,मीना व सम्पती ने डीपीई दीपक ठाकुर की मेहनत को व इन बच्चों की प्रतिभा के लिए इन्हें बहुत-बहुत बधाई व भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।