*लखनऊ में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला बेखौफ चोरों ने मां तपेश्वरी देवी मंदिर बदैया में घटना को दिया अंजाम
राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला बेखौफ चोरों ने मां तपेश्वरी देवी मंदिर बर्द बदैया में घटना को दिया अंजाम माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदैया में चोरों ने एक मंदिर को बनाया निशाना बर्दैया निवासी श्याम सुंदर पुत्र की स्व० भैरोलाल ने थाने में लिखित प्रार्थना पद देते हुए बेखौफ चोरो पुर को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु थाना माल प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया
संवाददाता लियाकत हुसैन*
श्याम सुंदर ने बताया बीते 10/11/2024 को हमारे गांव बर्दैया में मां तपेश्वरी देवी के मंदिर में लगे दस घंटे हुएं चोरी जिसका वजन लगभग एक कुन्तल के करीब है श्याम सुंदर के मुताबिक रात्रि में चोरी की घटना को दिया गया है अंजाम अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है इस घटना के अंजाम से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है और लोग पुलिस गस्त पर सवाल भी उठ रहे हैं इस मामले लेकर माल थाना प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी के पास फोन किया तो थान प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने फोन उठाना उचित नहीं समझा