*50वी भव्य राजकीय कबड्डी प्रतियोगिता दभोटा में* :
*क्योरटेक ग्रुप ने हिमाचल प्रदेश की लड़कियों की कब्बडी टीम को गोद लिया*
*क्योरटेक ग्रुप हिमाचल प्रदेश के युवाओं के उत्थान के लिए सदैव प्रथम पंक्ति में रहेगा : सुमित सिंगला*
उत्तराखंड में होने वाली जूनियर अंतर राज्य कबड्डी प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन किया जायेगा
बद्दी 9 नवम्बर सतीश जैन
50वीं जूनियर राजकीय कबड्डी प्रतियोगिता 16 नवंबर से नालागढ़ के दभोटा में होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हिमाचल प्रदेश की जूनियर लड़कियों की टीम को देश की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी क्योरटेक ग्रुप ने गोद लिया है. 17 नवंबर को जूनियर लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा । इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ क्योरटेक ग्रुप के सीईओ सुमित सिंगला करेंगे।
इस सन्दर्भ में क्योरटेक ग्रुप के सीईओ सुमित सिंगला ने बताया कि क्योरटेक ग्रुप सदैव ही युवा वर्ग को आगे लाने विभिन्न खेलों में पूर्ण समर्थन देता रहता है. गौरतलब है कि इससे पूर्व क्योरटेक ग्रुप ने हिमाचल प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम को भी गोद लिया था. सुमित सिंगला ने युवा वर्ग को नशों से दूर रहने और स्वस्थ रहने के लिए खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में अग्रिम पंक्तियों में लाने हेतु औद्योगिक वर्ग को आगे आना चाहिए।
कबड्डी एसोसिएशन सोलन द्वारा आयोजित की जा रही इस राजकीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों और खेल क्लब्स की 22 टीम हिस्सा लेने नालागढ़ के दभोटा में पहुँच रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पदमश्री अजय ठाकुर विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहुँच रहे हैं. कबड्डी एसोसिएशन सोलन के पदाधिकारियों ने बताया कि जूनियर लड़कियों और जूनियर लड़कों के खेल प्रदर्शन को देखने के पश्चात हिमाचल प्रदेश जूनियर कबड्डी टीम का चयन किया जायेगा जोकि 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित होने वाली अंतर राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी जिसमें देश भर के राज्यों से कबड्डी टीम हिस्सा लेने पहुँच रहीं हैं. प्रतियोगिता का शुभारम्भ 16 को क्योरटेक ग्रुप के सीईओ करेंगे जबकि विजेताओं को पुरस्कार नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा करेंगे. इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ कबड्डी एसोसिएशन सोलन के पदाधिकारी अनिल ठाकुर, गुरमुख मिन्हास और भूषण भी उपस्थित होंगे।
*चित्र* :
नालागढ़ के दभोटा क्षेत्र में 16 व् 17 नवंबर को होने जा रही 50 वीं जूनियर राजकीय कबड्डी प्रतियोगिता की लड़कियों की टीम को गोद लेने वाले क्योरटेक ग्रुप के सीईओ सुमित सिंगला को सम्मानित करते हुए प्रतियोगिता के आयोजक साथ में पदम् श्री अजय ठाकुर अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी भी दिखाई दे रहे हैं.