भागलपुर 03नवम्बर 2024:- जिला पदाधिकारी, भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा शाहकुंड प्रखंड के कसवा खेरही में नव निर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, भागलपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित आवासीय विद्यालय के अधूरे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उन्होंने भवन निर्माण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक, पी०आई०यू०. भागलपुर को विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई करते हुए सौंदर्याकरण कार्य करवाने, डेकोरेट्री प्लाटिंग करवाने, हरित कारपेटिंग करवाने, बागवानी, छात्रावास के रसोई घर के अधूरे कार्य, खेल का मैदान, टेनिस, बैडमिंटन एवं वॉलीवाल के कोर्ट को विकसित करने, इंदौर एक्टिविटी के लिए इंडोर गेम की सामग्री क्रय करने साथ ही विद्यालय में एक जिम संस्थापन के लिए सामग्री क्रय करने, भवन के विभिन्न फैकल्टी में साईनेज लगवाने ताकि पता चल सके कि किसी कार्य हेतु कौन सा भवन या कक्ष है तथा सभी अधूरे कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया ।
जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, भागलपुर को नवनिर्मित आवासीय विद्यालय को हस्तगत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने एवं यथाशीघ्र वर्त्तमान में खिरनीघाट डायट परिसर, भागलपुर में चल रहे अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय को नवनिर्मित भवन में संचालित करने हेतु आदेशित किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर भागलपुर को नवनिर्मित विद्यालय में विद्युत कनेक्शन हेतु शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया।
जिला पदाधिकारी के साथ निरीक्षण में उप विकास आयुक्त, भागलपुर, निदेशक, डी०आर०डी०ए०, भागलपुर, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, भागलपुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर उपस्थित थे।