विश्वकर्मा जयंती मनाई
बद्दी 2 नवंबर सतीश जैन
पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के द्वारा निर्माण (कांस्ट्रासन) के देवता भगवान् विस्वकर्मा महाराज जी की पूजा पाठ विधिवत ढंग से संपन्न किया गया। उक्त मौके पर कमपनी की समस्त मशीनो , प्लांट व अन्य यांत्रिक उपकरण की पूजा पाठ पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के समस्त कर्मचारीगण के द्वारा किया गया। साथ ही अच्छे से यांत्रिक चीजें संचालित् रहे उसके लिए प्रार्थना किया गया जिससे राष्ट्र निर्माण का कार्य बिना अवरोध के चलता रहे ।
*मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अतुल कुमार मिश्रा जी ने बताया कि जसकरण भुल्लर की टीम , और यांत्रिक विभाग के आशीष पाण्डेय, हनुमान गुप्ता और शिव कुमार की टीम, लैब विभाग से जगदीश बंजारा जी की टीम, बिलिंग से अंकित तिवारी जी, स्टोर से भी. मौर्या , नीरज से श्री राम, खरीदी विभाग से शिवांशु राजपूत व मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अतुल कुमार मिश्रा जी व उनकी टीम का सहयोग रहा ।