जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत नदेहरा व बिलहड़ी गौशाला का किया निरीक्षण ,किया गौपूजन
हमीरपुर 02 नवम्बर 2024
गोवर्धन पूजा के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने ग्राम पंचायत नदेहरा व बिलहड़ी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नदेहरा ग्राम पंचायत स्थित गौशाला का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्था का अवलोकन किया तथा गौपूजन कर गायों को गुड़ व हरा चारा आदि खिलाया । उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में चारा पानी भूसा के पर्याप्त प्रबंध रखे जाएं तथा हरा चारा की व्यवस्था रखी जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने बिलहड़ी स्थित गौशाला का निरीक्षण कर वहाँ के भूसा व अन्य स्टॉक को देखा। तत्पश्चात गौपूजन कर गायों को गुड़ आदि खिलाया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले ठंड के मौसम के दृष्टिगत गौशालाओं में ठंड से बचाव के पर्याप्त प्रबन्ध रखे जाय इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। कोई भी अन्ना गोवंश सड़कों पर इधर-उधर घूमता ना पाया जाए । अन्ना गोवंश को प्रत्येक दशा में गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।
बीमार पशुओं की नियमित रूप से जांच कर उनको स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। कहा कि सभी गौशालाओं में टीनशेड / छाया आदि का प्रबंध रखा जाए। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी व खंड विकास अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण कर वहां पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं यथा चारा, पानी,भूसा ,टीनशेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
सूचना विभाग