भागलपुर 28 अक्टूबर 2024, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो बालिका प्रतियोगिता में शनिवार को चार विभिन्न पुल के मैच आयोजित किए गए जिसके परिणाम इस प्रकार रहे।
अंडर 17 आयु वर्ग में गया ने लखीसराय को 10-0 से, बक्सर ने सारण को 7-0 से, बांका ने रोहतास को 6-0 से, गया ने बेतिया को 4—3 से, पूर्णिया ने समस्तीपुर को 3—1 से, बक्सर से रोहतास को 3—1 से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरू किया।
वहीं अंडर-19 आयु वर्ग में गया ने लखीसराय को 1-0 से, नवादा में पूर्णिया को 2—0 जीरो से, सारण ने बक्सर को 8—0 से, बेतिया ने गोपालगंज को 3—2 से , समस्तीपुर ने सीतामढ़ी को 2—0 से, बांका ने रोहतास को 9—0 से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरू किया।
अंडर – 14 आयु वर्ग में गया के खिलाड़ियों ने अपने अन्य आयु वर्ग की तरह पहले मैच में लखीसराय को 5 के मुकाबले 2 अंकों से हराया। बक्सर ने सारण को 2—1 से, रोहतास ने बांका को 5—2 से, कटिहार ने जहानाबाद को 5—3 से, बेतिया ने गया को 6—2 से पराजित कर अपने इरादे को जाहिर किया कि वो भी आने वाले क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का करने का दम खम रखती है।
मालूम हो कि यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति पर खेली जा रही है। इसके तहत प्रत्येक जिले को अपने पूल में कम से कम तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा।अपने ग्रुप की जो विजेता टीम होगी, वो क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का निर्धारण कल खेले जाने वाले शेष मैचों पर निर्भर करेगा।
मैच के सफल संचालन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से नियुक्त तकनीकी पदाधिकारी मानस कुमार यादव, मनीष रंजन, बिट्टू कुमार, राजा इंद्र कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार सिंह, रोहित बेहरा, उत्तम कुमार, विक्की कुमार, शांतनु कुमार, सूरज कुमार ,रजनीश कुमार, नीतीश कुमार, रोशन कुमार, अनुराग सिंह, गुंजन कुमारी, रोहन कुमार, इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही ।