हिमाचल प्रिंट एंड पैक संगठन 22 अक्टूबर को करवाएगा राष्ट्रीय सम्मेलन
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से प्रिंटर्स करेंगे शिरकत: डॉ किशोर ठाकुर
बददी विश्वविद्यालय के सभागार में होगा कार्यक्रम
बददी, 19 अक्टूबर। सतीश जैन
हिमाचल प्रिंट पैक संगठन 22 अक्टूबर को बददी विश्वविद्यालय साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एकदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रहा है जिस सम्मेलन का विषय आज के समय में प्रिंटर्स के समक्ष आने वाले चुनौतियां हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रिंटर एसोसिएशन के प्रभारी डा. किशोर ठाकुर ने बताया कि प्रोफेसर टी.आर.भारद्वाज, एडवाइजर, कुलपति बददी विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। वहीं इस सम्मेलन में मुख्य रूप पर प्रोफेसर कमल चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष वर्ल्ड फॉर्म ऑफ़ प्रिंट कम्युनिकेशन व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग विशेषज्ञ कंवरदीप शर्मा मुख्य वक्ता रहेगें। हिमाचल प्रिंट पैक संगठन के प्रधान अजय भारद्वाज ने बताया कि इस इस कार्यक्रम के दौरान ही हिमाचल इकाई संगठन की संचालन समिति का गठन भी किया जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में बददी बरोटीवाला नालागढ़ व परवाणु के प्रिंटरों को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उनको दूर करने के लिए एक कारगर रूपरेखा तैयार की जाएगी। संगठन के एडवाइजर और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र जैन ने बताया के एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सूची तैयार कर ली है जो के सब के समक्ष इसी कार्यक्रम में रखी जाएगी और सर्व समिति से राज्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। संगठन महामंत्री हिमाचल प्रदेश डा. किशोर ठाकुर ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर बददी विश्वविद्यालय में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और आने वाले समय में संगठन ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर करवाता रहेगा।
कैपशन-सम्मेलन की जानकारी देते कुरुक्षेत्र विवि के विशेषज्ञ कंवरदीप शर्मा