ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार
भागलपुर बिहपुर दिनांक16/अक्टूबर2024 नमस्कार आप देख रहे हैं टीवी न्यूज़ इंडिया 24 भागलपुर जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन भागलपुर में लंबित कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति पूर्वक संपन्न कराया गया। लेकिन कई जगह से प्रतिमा विसर्जन करने हेतु तालाब या कृत्रिम तालाब उपलब्ध नहीं हो पानी की जानकारी मिली। उन्होंने नगर निगम भागलपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारी को काली पूजा की प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब अथवा कृत्रिम तालाब निश्चित रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए यह आवश्यक भी है, इसलिए इसका शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए।
उन्होंने सीपीग्राम, सीएम पोर्टल, पीएम पोर्टल, मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग से प्राप्त शत प्रतिशत परिवाद का निष्पादन करने हेतु सभी पदाधिकारी को निर्देश दिए।
इसके साथ ही सभी अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन कर लेने हेतु निर्देशित किया गया।
नीलाम पत्र वाद के मामलों के निष्पादन में सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गृह विहीन परिवार जो सड़क के किनारे रहते हैं उन्हें सूचीबद्ध करने हेतु सभी अंचलाधिकारी एवं नगर निकाय को निदेशत किया गया।
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ सभी अधिकारियों को शुक्रवार को आम लोगों से मिलने का समय निर्धारित करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि मिलने के दौरान लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना जाए एवं उनका समाधान कराया जाए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कार्य किए जाते है। अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसकी जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए। इससे लोगों में जागरूकता आती है। इसलिए इन कार्यों/ कार्यक्रमों की प्रेस विज्ञप्ति दो तीन फोटोग्राफ के साथ सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, भागलपुर को उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने संयुक्त निदेशक जन संपर्क को प्रेस विज्ञप्ति का एक फॉर्मेट जिला प्रशासन के ग्रुप में डालने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा सभी जन चला अधिकारी को परिमार्जन एवं ई मापी के लंबित मामलों का शुक्रवार तक निष्पादन करने का लक्ष्य दिया गया। अन्यथा संबंधित कर्मी का वेतन बंद करने या अनुशंसात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव देने को कहा।
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड में एक बस पड़ाव बनाने का लक्ष्य परिवहन विभाग,बिहार द्वारा निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को हाट बाजार के समीप जहां बस रूकती है, बस पड़ाव स्थल बनाने का प्रस्ताव देने हेतु निर्देशित किया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 16 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि अभी तक 233 आवेदन विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त हुए हैं, जबकि लक्ष्य 272 का है। इसलिए जिस वर्ग का कोटा रिक्त है, उसके लिए आवेदन लिया जा सकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भूमिहीन लोगों के लिए जमीन उपलब्ध कराया जाना है। बिहपुर और सुल्तानगंज में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है। अतः संबंधित अंचलाधिकारी ऐसे लाभुकों के लिए भूमि चिन्हित करते हुए उन्हें उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें ताकि उन्हें आवास की स्वीकृति प्रदान की जा सके।
बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थेभागलपुर सात निश्चय योजना के अंतर्गत “आर्थिक हल, युवाओं को बल” में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार प्रखंड गोपालपुर अंतर्गत +2 हाई स्कूल, सैदपुर पंचायत में डीआरसीसी के टिंकू कुमार एसडब्लूओ एवं प्रकाश दीप के द्वारा किया गया साथ ही प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल, सैदपुर में भी प्रचार प्रसार किया गय
रिपोर्ट दिलखुश भागलपुर