बाहरी राज्यों की निजी गाडियों के पिक ड्राप पर खोला मोर्चा
टैक्सी यूनियन बोली विभाग के साथ मिलकर होगी कार्यवाही
अगर यही हाल रहा तो खत्म हो जाएगा रोजगार-मनदीप चौधरी
बददी, 15 अक्टूबर। सतीश जैन टैैक्सी यूनियन बददी की बैठक आज
संगठन के कार्यालय में हुई जिसमें विभिन्न मुददों पर विचार विमर्श हुआ वहीं संगठन को मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई। सर्वप्रथम सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि बाहरी राज्यों की प्राईवेट नंबर की गाडियां जो पिक एंड ड्रॉप का काम कर रही है उससे उनका धंधा चौपट हो गया है। ओला उबर वाले ऑनलाइन बुक कर रहे हैं और निजी गाडियों में सवारियां ढो रहे हैं। टैक्सी यूनियन बददी बेरोजगार युवाओं की यूनियन है जो कि टैक्सी नंबर व समस्त टैक्स देकर अपना काम कर रही है। मनदीप चौधरी प्रधान टैक्स यूनियन बददी ने कहा कि इन सब पर टैक्स यूनियन संबधित डिपार्टमेंट के साथ मिलकर बेनकाब करने की ओर अग्रसर हो रही है। यूनियन के पदाधिकारी ने यह भी चिंता व्यक्त की कि हमारे यहां पर जो इंडस्ट्री है वह बाहर चंडीगढ़ वगैरा की गाडियां मंगा कर हमारी रोजी-रोटी पर डाका डाल रहे हैं इनके ऊपर भी हम पूरी कार्रवाई करने को तैयार है।
कैपशन-टैक्सी यूनियन बददी की मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारी। बददी-2