पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन पत्रकार सुरक्षा कानून व नेशनल राजिस्टर फॉर जेनलिस्ट्स अति आवश्यक : रास बिहारी जंगशेर राणा बने चंडीगढ़ के संयोजक, पत्रकारिता को सबल बनाना है उद्देश्य बद्दी 14अक्टूबर सतीश जैन
चंडीगढ़ : स्थानीय प्रेस क्लब के सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम सत्र में पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर विमर्श किया गया। जहां, उपस्थित अतिथिगण एवं पत्रकारों ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं दूसरे सत्र में सर्व सम्मति से पत्रकार जंगशेर राणा को संगठन का संयोजक चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, उपाध्यक्ष रणेश राणा, बिहार के संयोजक रंजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष रास बिहारी ने पत्रकारों को हो रहे विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा बेहद आवश्यक विषय है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए संपूर्ण देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक नेशनल राजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट्स का निर्माण हो। ताकि, मुख्य धारा में शामिल पत्रकारों का एक पहचान हो सके। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री राणा एवं बिहार संयोजक श्री तिवारी व अन्य वक्ताओं ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से….. सहित अन्य उपस्थित रहे।