आज दिनांक14,10,24 को भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन द्वारा तहसील मलिहाबाद के प्रांगण में मलिहाबाद मंडी,राजस्व , खाद्य एवं रसद,नहर, बिजली विभाग,व ब्लाक से सम्बन्धित किसानों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय
धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें लगभग 300किसान व लगभग 75महिला,सामिल थी जिसमें उपजिलाधिकारी मलिहाबाद व सहायक पुलिस आयुक्त व प्रभारी निरीक्षक थाना मलिहाबाद धरने पर आकर किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि शुक्रवार को समय 2 बजे आप 10पदाधिकारी तहसील में जाये हम सभी विभागों के अधिकारियों को बुला कर विधिवत वार्ता कराकर सारे कार्य करायेंगे धरने पर श्री मती सविता रावत जी को जिला उपाध्यक्ष व श्री मोहले राम जी तहसील प्रभारी मलिहाबाद बनाया गया संगठन के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सलाह करके धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया धन्यवाद शिव नारायण शर्मा जिला अध्यक्ष लखनऊ भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन