नालागढ़ में युवक से देसी कट्टा ब्रामद होने पर मुकदमा दर्ज
बद्दी 14अक्टूबर सतीश जैन थाना नालागढ़ के अन्तर्गत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के पास से एक अवैध हथियार देसी कट्टा मैग्जीन सहित ब्रामद किया है । आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र वेद पाल निवासी 143 डेयरी कम्पलैक्स मलोया चण्डीगढ व उम्र 24 साल के तौर पर हुई है । उपरोक्त ब्रामद किये हुए देसी कट्टा बारा आरोपी अजय कुमार मौका पर कोई भी लाईसेंस/ दस्तावेज पेश पुलिस न कर सका है । जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में अजय कुमार के विरुध यह अभियोग पंजीकृत करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके मुकदमा में आगामी तफ्तीश अमल में लायी जाएगी ।