ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार भागलपुर बिहपुर दिनांक14/अक्टूबर2024 बिहपुर थाना के समीप घाट पर माँ दुर्गा का विसर्जन करने के दौरान एक बालक की नदी में डूबने की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुँचा। भागलपुर जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर जल्द से जल्द SDRF की गोताखोर टीम को भेजने का आग्रहः किया।जिलाधिकारी महोदय Dr नवल किशोरजी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि उन्होंने बीस मिनट के अंदर गोताखोर टीम को भेज दिए।
SDRF की टीम द्वारा बालक के शव को खोजा जा रहा है लेकिन शाम होने के कारण शव की बरामदगी नही हो पाई है।टीम के द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। इस दुख के घड़ी में परिजनों के साथ खड़ा हूँ।
#SDRF बिहपुर विधानसभा कुमार शैलेंद्र
रिपोर्ट दिलखुश भागलपुर