शारदीय नवदुर्गा व दशहरा के दृष्टिगत आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी,डी आई जी बाँदा, जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मौदहा क्षेत्रान्तर्गत शाम पैदल गश्त किया गया। आज दिनांक 10.10.2024 को नवदुर्गा, दशहरा के दृष्टिगत विभिन्न दुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा कोतवाली मौदहा में आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली मौदहा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, मुख्य मार्ग/ शारदीय नवदुर्गा पण्डालों आदि स्थानों में पैदल गस्त/भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। तथा ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं व्यापारियों /दुकानदारों से वार्ता कर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकरी मौदहा, क्षेत्राधिकारी मौदहा, प्रभारी निरीक्षक थाना मौदहा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।