बद्दी 10अक्टूबर सतीश जैन थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत स्टील बर्ड कम्पनी झाड़माजरी में चौथी मंजिल की छत में चदरें व स्लोशन फोम लगाते समय कृष्ण छत से नीचे लोहे की पोढियो के प्लेटफार्म पर सिर के बल गिरा, जिस कारण कृष्ण के सिर व शरीर में चोटें आई । जिसे एम्बुलैंस से ईलाज के लिए काठा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टर साहब ने कृष्ण को चैक करने के उपरान्त मृत घोषित कर दिया । यह हादसा स्टील बर्ड कम्पनी प्रबन्धक व ठेकेदार की लापरवाही व उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
थाना बद्दी के अन्तर्गत आरा मशीन बददी के पास स्कूटी न० PB16E-0339 को बन्द बाडी कटेंनर न० HP12C-6245 चालक ने तेज रफतारी पास लेते हुऐ स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी रीमा देवी सड़क की तरफ गिर गयी और कटेंनर का पिछला टायर रीमा देवी के उपर से गुजर गया, जिन्हें ईलाज हेतू सी०एच०सी० बद्दी ले जाया गया । जिस पर उपरोक्त कटेंनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता जगत सिंह पुत्र बखताबर सिंह निवासी गांव व डाक० दभोटा तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 60 साल से शिकायत प्राप्त हुई कि Idea मोबाईल टावर लगाने बारा विभिन्न नम्बरों से कॉल व व्हाट्सएप से कॉल व मेसेज करके, झूठे डाक्यूमेंट्स के जरिये किसी अज्ञात व्यक्तियों दवारा धोखाधडी करके मुबलिक 5,31,500/- रू० पैसा अलग-अलग बैंक एकाउंट्स में डलवा कर लूटा गया है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।