ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार
भागलपुर बिहपुर दिनांक1/अक्टूबर 2024दिलखुश कुमार रिपोर्टर भागलपुर बिहपुर प्रखंड का झंडा पुरा स्थाई ग्रामीण इंडिया कार्यालय में मुझे सड़क की समस्या का समाधान लेकर मिलने आए थे आज ठाकुर ओला झंडापुर पहुंचकर महेश शाह के घर होते हुए सत्संग भवन तक सड़क का निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया सच स्थिति बहुत खराब हो गया था मैं मुकेश पर ही संबंधित विभागीय अधिकारी से बात करके जल्द से जल्द डीपीआरओ बनाने की निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों को आगमन जल्द से जल्द से भाग प्राप्त है कोई तर्क दिखता तो ना हो और हर जगह जा जाकर सड़क का निरीक्षण कर रहा है ताकि जनता को कोई तकलीफ ना हो