देदेवभूमि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जागरण व हिमाचली धाम का आयोजन 6 को बद्दी 4 अक्टूबर सतीश जैन देवभूमि वेलफेयर सोसाइटी की ओर से माँ भगवती का जागरण एवं हिमाचली धाम का आयोजन क 6 अक्टूबर को संपन्न होगा। सोसाइटी के प्रधान स्वरन ठाकुर एवं सचिव राजेश पाटियाल ने बताया कि यह तीसरा भव्य जागरण एवं भंडारा होने जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को हिमाचली धाम का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया है। लगभग 5-6 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है और रात में माता रानी की महिमा का गुणगान करने के लिए बाहर से कलाकारों को बुलाया गया है।
यह आयोजन अमरावती अपार्टमेंट के पास बड़े मैदान में होगा उन्होंने बद्दी वासियों से अनुरोध किया है कि इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनें।
उन्होंने बताया कि देवभूमि वेलफेयर सोसाइटी हिमाचली संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।