रहीमाबाद पुलिस ने एक इतिहास रच दिया थाना अध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनका सर्विलांस टीम की तरफ से जानकारी मिली कि आपके थाना क्षेत्र में हत्या की घटना घटित होने वाली है
मलिहाबाद,लखनऊ।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में रहीमाबाद पुलिस ने एक इतिहास रच दिया है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनको सर्विलांस टीम की तरफ से जानकारी मिली कि आपके थाना क्षेत्र में हत्या की घटना घटित होने वाली है। सूचना मिलते ही तत्काल उसका संज्ञा लेकर थाना अध्यक्ष ने अपनी पूरी पुलिस फोर्स इस घटना को रोकने में लगा दी। चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद रही। तभी गहदो से कैथूलिया जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध बाइक सवार को रोका जिसपर दो युवक थे। पुलिस ने तलाशी ली तो 315 बोर का अवैध तमंचा तथा पांच कारतूस उनके पास से बरामद हुई। वहीं उनके पास से पचास हजार रुपए भी पुलिस को मिले। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में एक ने अपना नाम विजयपाल रावत पुत्र स्वर्गीय सुखराम रावत तथा दूसरे ने नागेंद्र रावत पुत्र गोकरन रावत निवासी ग्राम दसदोई थाना काकोरी जनपद लखनऊ बताया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी संतोष ने जमीनी विवाद तथा आसनाई के मामले में अपने चचेरे भाई शुषपाल की हत्या की उन्हें डेढ़ लाख रुपए में सुपारी दी थी। हत्या करने से पहले उन्हें पचास हजार एडवांस दिए थे वहीं घटना करने के बाद बाकी के एक लाख रुपए देने का वादा किया था। इस पूरी घटना का अनावरण करने के लिए रहीमाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक करन सिंह, कांस्टेबल शिवम सिंह, शीर्ष पाल, कुमार सानू, आशू कुमार शामिल रहे। वहीं थाना अध्यक्ष अनुभव सिंह का कहना है कि मामले में आगे की कार्यवाही के लिए गंभीरता पूर्वक काम किया जा रहा है। जल्द ही फरार आरोपी संतोष को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।