बद्दी की एसवीएम व फ्रेंड्स एलोय कंपनी में मनाया विश्व कर्मा दिवस
बद्दी 17, सितंबर सतीश कुमार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व बरोटीवाला में कई उद्योगो में विश्व कर्मा दिवस मनाया गया। इस मौके पर विश्व कर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई और बाद में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कामगारों को भोजन खिलाया गया।
बद्दी के छतरी चौक स्थित एसवीएम बायोटेक कंपनी में विश्व कर्मा दिवस मनाया गया इस मौके पर एफआईआई के प्रदेश अध्यक्ष चिंरजीव ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कंपनी के संचालक वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सुबह के समय पूजा अर्चना करने के बाद दोपहर बाद भंडारा लगाया गया। जिसमें कामगारों के साथ साथ अन्य लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं बरोटीवाला में भी फ्रेंड्स एलोय में विश्व कर्मा दिवस मनाया गया। इस मौके पर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपिस्थत हुए। कंपनी के प्रंबधक संजीव शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा दिवस पर उनके कंपनी में हर वर्ष पूजा अर्चना भंडारे लगाया जाता है। इस वर्ष भी कामगारों के लिए भंडारा लगाया गया।
फोटो
कैप्शन बद्दी के एसवीएम बायो टेक कंपनी में विश्वकर्मा पूजा करते हुए कंपनी के प्रंबधक व कामगार