लेखपाल संघ मलिहाबाद तहसील का चुनाव संपन्न हुआ पवन मौर्य बने अध्यक्ष
मलिहाबाद।
मलिहाबाद तहसील में मंगलवार को लेखपाल संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। यहां पवन कुमार मौर्य को लेखपाल संघ का तहसील अध्यक्ष चुना गया। वही दीपक कुमार मौर्य को मंत्री चुना गया।
चुनाव समिति ने बताया कि तहसील मलिहाबाद में 52 सदस्यों ने विभिन्न पदाधिकारियों को के लिए मंगलवार को मतदान किया। मतदान के बाद अध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार मौर्य को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार रावत,राधा देवी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मंत्री दीपक कुमार मौर्य, उपमन्त्त्री सन्तोष त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार गौतम, लेखापरीक्षक प्रदीप कुमार गौतम आदि भी निर्विरोध चुने गए। एल्डर कमेटी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही अपने कार्य को और बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने की प्रेरणा दी।