राज्य उत्तर प्रदेश
पत्नी से मिलने की ऐसी चाहत… मायके से नहीं आई तो बाढ़ के पानी में कूदा पति
पत्नी से मिलने की चाह में एक पति बाढ़ के गहरे पानी में कूद गया. पति बाढ़ को खुद पार करके अपनी पत्नी से मिलना चाहता था. पानी से जब शख्स की आवाज सुनाई देने लगी तो रेस्क्यू टीम ने उसे बचाया.
पत्नी से मिलने की ऐसी चाहत… मायके से नहीं आई तो बाढ़ के पानी में कूदा पति
पत्नी से मिलने के लिए बाढ़ में कूदा
आदर्श त्रिपाठी, हरदोई |
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. गांवों तक पहुंचाने के लिए स्टीमर बोट या नाव का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन इसी इलाके का एक शख्स अपनी पत्नी से मिलने की चाहत में बिना अपनी जान की परवाह किए बाढ़ के पानी में कूद गया. शख्स की पत्नी अपने मायके में थी. दरअसल, पति को अपने ससुराल जाने के लिए बाढ़ के पानी से गुजरना पड़ता. पति ने बिना कुछ सोचे समझे बाढ़ के पानी में छलांग लगा दी.
हालांकि, युवक के चीखने और चिल्लाने की आवाज को सुनकर वहां पर मौजूद फ्लड पीएसी के जवानों ने युवक का रेस्क्यू किया है. उन लोगों ने यह भी बताया कि वह युवक शराब के नशे में था और ससुराल तक तेज रफ्तार और गहरे बहाव वाले पानी को पार करके जाना चाह रहा था. लेकिन उसकी काम के कारण उसकी जान जोखिम में आ गई. उसकी जिद को देखते हुए उसका रेस्क्यू करने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.
ससुराल जाने की जिद पर अड़ा
गर्रा नदी में आई बाढ़ को देखते हुए फ्लड पीएसी के जवान 24 घंटे बाढ़ क्षेत्र में कड़ी ड्यूटी निभा रहे हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात हैं. बरेली गांव के पास में शाहाबाद पाली मार्ग की पुलिया तेज बहाव के कारण कट गई है. आस-पास के करीब 46 गांव पूरी तरीके से जलमग्न हो गए हैं. ऐसे में गांव तक जाने के लिए सिर्फ नाव और स्टीमर वोट को ही जाने का रास्ता है.
पीएसी टीम के आरक्षी अरविंद सिंह ने बताया कि वो रोहित यादव के साथ में कटी हुई पुलिया के पास ड्यूटी कर रहा था. तभी चीखने की आवाज गहरे पानी से आने लगी. उसने ध्यान देकर देखा तो एक शख्स पानी में डूब रहा था. तुरंत रेस्क्यू के लिए तैनात दोनों आरक्षियों ने गहरे दलदली पानी में कूद कर शख्स को बाहर निकाला, लेकिन फिर उसके बाद उसने पानी में जंप लगा लिया. अपनी ससुराल जाने की जिद कर रहा था जो बाढ़ में गहरे पानी के बहाव के बीच में गांव स्थित है वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गहरे पानी को पार कर जाना चाह रहा था.
बार-बार समझाने पर भी नहीं माना
आरक्षी अरविंद सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पिहानी का रहने वाला है. उसका नाम संदीप कुमार है. उसकी जिद की वजह से उसकी जान भी डूबने से जा सकती थी. डूबते समय लोगों ने उसे बार-बार समझाया कि वो बाहर निकले नहीं तो डूब सकता है. वो गहरे पानी को पार ना करें. इससे उसकी जान भी जा सकती है. रेस्क्यू करने के बाद में युवक को पाली पुलिस को सौंप दिया गया.