अमरावती अपार्टमेंट,बद्दी में स्थानीय निवासी बिल्डर से परेशान
बद्दी,15 जुलाई सतीश जैन। अमरावती अपार्टमेंट के निवासियों ने अमर नाथ आग्रवल बिल्डर द्वारा की गई मेंटेनेस में वृद्धि पर अपार्टमेंट के भीतर नारे बाजी के साथ आक्रोश रैली निकाली गई।
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि मेंटेनेस के पैसे से कोई भी काम नहीं हो रहा है।
आए दिन निवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई ना होने पर यह आक्रोश रैली निकाली गई है।
बिल्डर द्वार सोसाइटी के अंदर जितना भी निर्माण कार्य किया जा रहा उसको बंद करना होगा इसका एक मुख्या कारण सोसाइटी में लगतातार 20-25 साल से इमारतों का निर्माण कार्य के चलते पर्यावरण प्रदूषण को बड़ाना और अमरावती निवासियों को इस लगातार निर्माण से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अमरावती सोसाइटी के प्रधान श्री अभय गिरी का कहना है कि अमरावती अपार्टमेंट में पार्किंग, पैदल चलने वाले रास्ते और खेलने के पार्क की सही व्यवस्था नहीं है! आये दिन पार्कींग के लिए झगड़े होते रहते है! अमरावती सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि अमरावती के भीतर जो भी जगह बची है उसमे पार्क और पार्किंग बनाई जाये! इसमें स्थानीय प्रशाशन व् प्रदेश सरकार को भी ध्यान देने कि जरूरत है ताकि अमरावती निवासियों को मुलभुत सुभिधाये मिल सके !इस रैली में अमरावती के पूर्व प्रधान श्री अजय सिंह ,सौरभ श्री बास्तव ,श्री राज वर्मा ,देव भूमि सोसाइटी के उप-प्रधान श्री दिना नाथ शर्मा ,हितकारी मानव अधिकार फाउंडेशन के प्रेसिडेंट श्री विकास झा व् श्री विक्रम सिंह ,श्री रंजित पाण्डेय ,श्री दिनेश पाटिल ,पारस पाण्डेय ,श्री मनोज शर्मा ,श्री राजेश पाण्डेय उपस्थित रहे !