हितकारी मानव अधिकार फाउंडेशन ने की गरीब परिवार की मदद
बद्दी,14, जुलाई, सतीश जैन
हितकारी मानव अधिकार फाउंडेशन बद्दी की ओर से एक गरीब परिवार की मदद की।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास झा ने बताया कि इस परिवार के मुखिया का एक्सीडेंट हो गया था उसकी कमर की हड्डी टूट गई थी। वह काम करने से असमर्थ है और उसके घर मे रोजी रोटी कमाने वाला कोई नहीं है। परिवार में दो बेटियां है। जिनकी पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। परिवार की महिला किसी तरह लोगों के घर में काम कर कर गुजर बशर क रही है। फाउंडेशन द्वारा इसकी मदद के लिए कुछ राशि और कुछ वस्त्र दिए गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी ओर से लड़की की शादी मे भी संस्था यथासंभव सहयोग करेगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास झा के अलावा उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जनरल सेक्रेटरी संदीप सिंह, लोकेश, प्रीतम झा एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।