अमरनाथ यात्रा में शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल द्वारा आयोजित भंडारे की एस एस पी ने की प्रसंशा
बद्दी, 10 जुलाई
हिमाचल की एकमात्र संस्था शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल बद्दी द्वारा
ऐतिहासिक अमरनाथ यात्रा में पवित्र गुफा के रास्ते में बालटाल में 29 जून से लगातार आयोजित 24वें विशाल भंडारे का बालटाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के शर्मा तथा पवित्र गुफा क्षेत्र के एस एस पी मुनीश आनंद ने बुधवार को भंडारा स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। संस्था के अध्यक्ष राम लोक चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि
भंडारे की क्षेत्र के दोनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों द्वारा अमर नाथ यात्रा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ व हाइजिनिक लंगर परोसने के लिए संस्था के पदाधिकारियों के प्रयासों की भरपूर प्रसंशा की है। राम लोक चौधरी ने बताया कि बद्दी की संस्था शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल पिछले 23 वर्षो से लगातार विशाल भंडारे का आयोजन करती रही है जिसमें हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु भंडारे का लंगर ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, सोलन जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, महामंत्री खेम चंद ठाकुर, एस टी मोर्चा के उपाध्यक्ष टोनी, जिप सदस्य नारायण दास, राज संधू, गुल्लरवाला पंचायत के पूर्व प्रधान राजेन्द्र झल्ला, संस्था के श्याम लाल चौहान, तरक्की लाल कौशल, दीवान चंद चौधरी, राम लाल ठाकुर, मनोज कौशल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।