युवा क्लब मखनुमाजरा ने 70 यूनिट रक्त किया एकत्र चंडीगढ़ की रोटरी एंड ब्लड बैंक की टीम ने किया सहयोग
बद्दी / 9 जुलाई /रोटरी क्लब बद्दी व युवा क्लब मखनुमाजरा के संयुक्त सौजन्य से मखनुमाजरा गांव में अपना पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों व सहयोगियों ने करीब 70 यूनिट रक्त एकत्रित कर पुण्य कमाया। शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब बद्दी की रक्तदान इकाई के प्रमुख कार्तिक शर्मा ने किया। उन्होंने इस मौके पर युवाओं व मौजूद लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ सहित अन्य कई अस्प्तालों में देश भर से मरीज पहुंचते हैं और उनके लिए इस तरह के रक्तदान शिविर से एकत्र होने वाला रक्त वरदान साबित होता है। युवाओं को ऐसे कार्यों को इस तरह के नेक कार्यों में आगे आना चाहिए। इस शिविर का आयोजन युवा क्लब मखनुमाजरा के बलवीर सिंह बल्लू और विजेंदर सिंह द्वारा किया गया। सभी युवा ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। उपस्थित सदस्यों में कार्तिक शर्मा, अनुभव भसीन, दीपक जांगड़ा, दिनेश बंसल और रतन सूद शामिल थे। शिविर में इन्नरव्हील सदस्य रेनू भसीन एवं स्नेह मिश्रा ने भी योगदान दिया। रोटरी एंड ब्लड बैंक रिसोर्सिज सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ टीम के प्रमुख डा. रोहली अग्रवाल के नेतृत्व में टीम एकत्र किया और सुरक्षित चंडीगढ़ ब्लड बैंक पहुंचाया।
मखनुमाजरा में रक्तदान शिविर में हिस्सा लेते क्लब व क्षेत्र के युवा।