मुख्य संसदीय सचिव ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उचित जल निकासी के दिए दिशा-निर्देश
बद्दी / 30 जून / सतीश जैन:
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने बरसात के मौसम के दृष्टिगत राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारों पर पानी की उचित निकासी के लिए गत दिवस निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्माणाधीन फोरलेन के अंतर्गत बद्दी से बागवानिया तक सड़क का निरीक्षण किया और विभिन्न स्थानों में पानी की निकासी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बरसात के मौसम में जिन स्थानों पर जल निकासी बाधित होने की संभावना रहती है, ऐसे स्थान चिन्हित कर वहां जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने के भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह फोरलेन लगभग 39 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है और इसमें जल निकासी के लिए भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में विभिन्न छोटे नालों की निकासी तथा पुलिया निर्माण के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बद्दी देश का प्रमुख औद्योगिक स्थल है। यहां पर बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बद्दी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
.0.