सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मलिहाबाद में राजकीय नल कूप खराब पड़े अन्नदाताओं को देखने वाला कोई नहीं
रहीमाबाद लखनऊ सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मलिहाबाद राजकीय नलकूप खराब पड़े सरकारी तंत्रकी लापरवाही की वजह इलाके के अधिकांश राजकीय नलकूप में न तो में मेन स्विच है नहीं इसटाटर इलाके के सभी नलकूप बिजली से सीधे चल रहे हैं बिजली कम ज्यादा होने पर सीधे मोटर फूंक जाते हैं विभाग इन जले मोटरों को ठीक करने में दो से तीन सप्ताह का समय लेते हैं इन राजकीय नलकूप के सहारे हो रही खेती की फसल की पैदावार प्रभावित होती है किसानों की यह व्यथा कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है साल भर की जीविका को लेकर बागवान सहित किसान परेशान रहते हैं
ज्ञात हो कि मलिहाबाद इलाके में इलाके में राजकीय नलकूप सभाखेडा राजकीय नलकूप महीनो से खराब पड़े हैं किसानों की मदद से सभी राजकीय नलकूप के फूंके मोटर को निकाल दिया गया परन्तु काफी समय से टयूपवेल पर पड़े हुए हैं जिसके चलते बागवानों की सिंचाई सहित इस समय बोई जाने वाली मक्का ज्वार फसलकी पलेवा व सिंचाई के अभाव में सूख रही है जिसको लेकर किसान परेशान है
जिसकी जानकारी बिभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है अधिकारियों के अनुसार मोटर फुंकने के बाद वर्कशाप में करीब पंद्रह से बीस दिन उसके बाद लाने व ले जाने के लिए वाहन की उपलब्धता का समय लगभग दो सप्ताह के बाद मोटर चालू किया जाता है करीब एक माह बोई गयी फसल की क्या स्थिति होती होगी इसको लेकर किसान कितना परेशान होता होगा राजकीय नलकूप खराब होने की दशा में किसान मजबूरन निजी ट्यूबवेल से दो सौ से ढाई सौ रूपए प्रति घंटे की दर से खेतों की सिंचाई करने को मजबूर हैं इस संबंध में जिसका खामियाजा किसानों सहित बागवान उठा रहे हैं