36 साल की सेवा के बाद थाना प्रभारी बरोटीवाला हुए सेनानिवृत
जिला पुलिस बददी ने दी संजय शर्मा को भावभीनी विदाई
बददी, 29 जून। सतीश
36 साल की लंबी सेवा के बाद थाना प्रभारी बरोटीवाला संजय शर्मा आज रिटायर हो गए। मूलत: सिरमौर जिले के नाहन के रहने वाले संजय शर्मा 11 मार्च 1988 को एक सिपाही के रुप में भर्ती हुए थे। सजंय शर्मा ने पुलिस विभाग ने साढ़े तीन दशक तक ईमानदारी से सेवा की और अपनी गृह विभाग के तहत उन्होने इस सर्विस में प्रदेश के अलग अलग 6 जिलों में कार्य किया। सेवा के दौरान इनको कई बार विभाागीय प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। संजय शर्मा ने 30 जून को रिटायर होना था लेकिन उस दिन रविवार होने के कारण उनको 29 जून 2024 को सेवानिवृत कर दिया गया। सेवानिवृत से पहले पुलिस जिला बददी ने संजय शर्मा के सम्मान में एक विदाई पाटी रखी जिसमें उनकी 36 साल की सेवा की सराहना की।36 साल की सेवा के बाद थाना प्रभारी बरोटीवाला हुए सेनानिवृत
जिला पुलिस बददी ने दी संजय शर्मा को भावभीनी विदाई
बददी, 29 जून। सतीश
36 साल की लंबी सेवा के बाद थाना प्रभारी बरोटीवाला संजय शर्मा आज रिटायर हो गए। मूलत: सिरमौर जिले के नाहन के रहने वाले संजय शर्मा 11 मार्च 1988 को एक सिपाही के रुप में भर्ती हुए थे। सजंय शर्मा ने पुलिस विभाग ने साढ़े तीन दशक तक ईमानदारी से सेवा की और अपनी गृह विभाग के तहत उन्होने इस सर्विस में प्रदेश के अलग अलग 6 जिलों में कार्य किया। सेवा के दौरान इनको कई बार विभाागीय प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। संजय शर्मा ने 30 जून को रिटायर होना था लेकिन उस दिन रविवार होने के कारण उनको 29 जून 2024 को सेवानिवृत कर दिया गया। सेवानिवृत से पहले पुलिस जिला बददी ने संजय शर्मा के सम्मान में एक विदाई पाटी रखी जिसमें उनकी 36 साल की सेवा की सराहना की। बददी पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बरोटीवाला पुलिस थाना प्रभारी कार्यभार के दौरान संजय शर्मा का कार्यकाल सराहनीय रहा और उन्होने सब लोगों व समाज के साथ लेकर यहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत मेहतन की। सेवानिवृति पर एसपी बददी इल्मा अफरोज व एएसपी अशोक कुमार शर्मा ने उनको बधाई दी व आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देकर विदा किया। वहीं मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डा रणेश राणा ने भी बरोटीवाला थाना प्रभारी संजय शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कैपशन-36 साल की लंबी सेवा के बाद बरोटीवाला थाना प्रभारी संजय शर्मा हुए सेवानिवृत। बददी-1 बददी पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बरोटीवाला पुलिस थाना प्रभारी कार्यभार के दौरान संजय शर्मा का कार्यकाल सराहनीय रहा और उन्होने सब लोगों व समाज के साथ लेकर यहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत मेहतन की। सेवानिवृति पर एसपी बददी इल्मा अफरोज व एएसपी अशोक कुमार शर्मा ने उनको बधाई दी व आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देकर विदा किया। वहीं मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डा रणेश राणा ने भी बरोटीवाला थाना प्रभारी संजय शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कैपशन-36 साल की लंबी सेवा के बाद बरोटीवाला थाना प्रभारी संजय शर्मा हुए सेवानिवृत। बददी-1