ट्रक से भिड़ंत हुई ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित चार लोग जख्मी
मलिहाबाद लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत थाना रहीमाबाद क्षेत्र के गहदौ तिराहे पर गुरुवार सुबह माल की तरफ से आम लादकर संडीला मंडी जा रही ट्रैक्टर ट्राली और रहीमाबाद की ओर से आ रहे मक्का लदे ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई हादसे में दोनों चालकों सहित चार लोग घायल हो गए पुलिस के अनुसार सुबह लगभग 5:00 बजे माल की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली यूपी 32 जेट 5423 से चालक गोपाल 30 वर्ष और माल के ग्राम थावर निवासी मजदूर छोटू संडीला मंडी में आम बेचने जा रहे थे वही कन्नौज से मक्का लादकर माल लखनऊ जा रहा टृक संख्या यूपी 78 सी टी 1857 के बीच गहदौ तिराहे के निकट ट्रैक्टर और ट्रक ट्राली से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें ट्रक चालक विकास निवासी कन्नौज क्लीनर आकाश ट्रैक्टर चालक गोपाल व छोटू सहित चार लोग घायल हो गए हैं सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने घायलों को एक नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां ट्रक चालक विकास सहित ट्रैक्टर ट्राली पर सवार छोटू की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी है उप निरीक्षक करण सिंह ने बताया कि दोनों चालक घायल है दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है दोनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है