मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा प्रधान राजेश जिंदल ने सम्मानित की आयोजक संस्थाए योग भारती के संगठन मंत्री डा. किशोर ठाकुर ने करवाया योग प्रोटोकोल बददी में राज्य स्तरीय योग दिवस में साधकों ने सीखी योग क्रियाएं
बददी, 21 जून। सतीश जैन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन दशहरा मैदान बददी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेश जिंदल उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डा श्रीकंात शर्मा ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने शिरकत की। जबकि पूरे बीबीएन से आए हुए लोगों को योग भारती के प्रदेश संगठन मंत्री व उनकी टीम ने योगाभ्यास करवाया। उन्होने कहा कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए कई लाभ प्रदान करता है, जिनमें तनाव और चिंता को कम करना, दर्द को कम करता है, लचीलापन और संतुलन में सुधार कर हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है वहीं पाचन तंत्र में सुधार करके मन की एकाग्रता और स्मृति में वृद्धि के अलावा मानसिक शांति प्रदान करता है।
————————————-
इस बार की थीम खुद के लिए और समाज के लिए-जिंदल
मुख्य अतिथि राजेश जिंदल ने कहा कि इंटरनेशनल योग दिवस का आयोजन हर साल किसी खास थीम को ध्यान में रखते हुए ही किया जाता है। इस साल यानि विश्व योग दिवस 2024 की थीम खुद के लिए और समाज के लिए योग रखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की खास थीम स्वयं और समाज के लिए योग रखी गई है। यानि खुद को स्वस्थ रखो और एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ो। लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने इस आयोजन के लिए योग भारती और हरिओम योगा सोसाईटी समेत तमाम संस्थाओं का आभार जताया और धन्यवाद किया। अशोक राणा योग में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर कांगडा जिले के जयसिंहपुर से यहां पधारे थे। बाद में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाली तमाम संस्थाओं , योग साधकों व योग प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नोबल चैरिटेबल सोसाईटी के अध्यक्ष गुरमेल चौधरी ने आयोजन के लिए संगठन को बधाई दी।
—————————————
नगर परिषद दूर रही आयोजन से-
इस बार नगर परिषद बददी ने योग दिवस के आयोजन से पूरी तरह दूरी बनाई रखी और परिषद ने संबधित मैदान की सफाई करवाना भी गवारा नहीं समझा। पालिका के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की और न ही इस मैदान की सफाई करवाई। दशहरा मैदान में चहुं ओर गदंगी पसरी हुई थी जो कि लोगों को स्वच्छता के प्रति चिढ़ा रही थी। जबकि सभी अधिकारियों व पार्षदों को निमंत्रण पत्र दिए गए थे।
कैपशन-योग दिवस पर बददी में मुख्य अतिथि राजेश जिंदल को सम्मानित करते आयोजक। बददी-1
कैपशन-बददी में योग दिवस पर योग करते साधक। बददी-2