डी सी पी पश्चिमी के दिशा निर्देशन में काली फिल्म व हारन की करते थाना प्रभारी रहीमाबाद के नेतृत्व में
मलिहाबाद लखनऊ के अंतर्गत थाना रहीमाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को 4:00 बजे के लगभग हरदोई लखनऊ बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान चार पहिया वाहनों से काली फिल्म सहित होटल को उतरवाया गया तो वहीं पर सात वाहनों के चालान भी काटे गए सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन पर रहीमाबाद पुलिस ने रहीमाबाद संडीला बॉर्डर के पास चलाया गया चेकिंग अभियान इस अभियान में गाड़ियों पर लगे होटल व शीशे पर लगी काली फिल्म उत्तर वाली गई वहीं पर सात वाहनों के चालान भी काटे गए पुलिस ने पांच वाहनों से काली फिल्म व तीन वाहनों से हुटल भी उतरवाने की कार्रवाई की इसके साथ ही सभी वाहनों के चालान काटे गए थाना अध्यक्ष अनुभव सिंह से बात करने पर बताया कि बात करने पर प्रतिबंधित हुटल काली फिल्म आदि को तत्काल प्रभाव से हटवाया जा रहा है और चालकों को यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेषित किया जा रहा है वही रहीमाबाद अध्यक्ष की अध्यक्षता में रहीमाबाद पुलिस सतर्क होकर कार्य किया जा रहा है