मलिहाबाद लखनऊ के अंतर्गत थाना रहीमाबाद परिवारिक लड़ाई झगड़े से परेशान फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकी के डर से युवक ने फांसी लगाकर जान दी थी परिवार की जानकारी पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ कर पूछताछ कर रही है
ज्ञात हो कि समीर अवस्थी निवासी चंदी खेड़ा ने रहीमाबाद थाने में प्राथना पत्र देकर गांव के ही सुनील पप्पू गप्पू मनोज अटल तथा दीपाली गुड्डन बीती रविवार को को लाठी डंडों तथा धारदार हथियारों से लैस होकर हमारे घर पर चढ़ गंदी-गंदी गालियां देने लगे शोर गुल की आवाज सुनकर मेरा बेटा विभव अवस्थी घर के बाहर निकाला तो उपरोक्त विपक्षी लोगों ने विभव पर हमला कर दिया विभव घर में घुस गया तो विपक्षी घर के अंदर घुस गए और अन्य सदस्यों पर भी हमला बोल दिया गुड्डन काफी दिनों से हमारे बेटे को झूठे आरोप में फसाने को धमकी रही थी जिससे डिप्रेशन में आकर मेरे बेटे विभव अवस्थी ने सोमवार को घर में लूंगी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर में मुकदमा दर्ज़ कर लिया है