मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर कार्यशाला में लखनऊ के 5 शिक्षक हुए सम्मानित
मलिहाबाद लखनऊ मिशन शिक्षण संवाद की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला टीम कुशीनगर द्वारा दिनांक 14 व 15 जून 2024 को पी एन पब्लिक स्कूल फाजिलनगर, कुशीनगर में आयोजित की गई। लखनऊ से कार्यशाला में पांच शिक्षको को कुशीनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे पू मा वि सरसंडा काकोरी के संजय कुमार ,पू मां वि गोहनाखुर्द बीकेटी के सुरेश जायसवाल , कंपोजिट विद्यालय दौलतपुर मलिहाबाद के फहीम बेग,मुख्यमंत्री अभुदय विद्यालय भरोसा से श्वेता शुक्ला एवं पीएस मवईकला मलिहाबाद से ममता चतुर्वेदी को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी , रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़, हाटा विधायक मोहन वर्मा, पडरौना विधायक, मनीष जायसवाल तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर डॉक्टर राम जियावन मौर्य रहे। मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मिशन शिक्षण संवाद के संयोजक अवनींद्र जादौन द्वारा उपस्थित अतिथियों को कार्यशाला के उद्देश्य व मिशन कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रदेश के सभी जनपदों से लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। भीषण गर्मी में भी कुशीनगर टीम के सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था। विपरीत मौसम के बावजूद टीम ने जनपद एडमिन मंजू सिंह , सूर्य प्रताप सिंह व सुनील सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया। आप तीनों ने पूरी जनपदीय टीम का कुशल नेतृत्व किया। प्रदेश टीम से वीरेंद्र परनामी, शिवम सिंह ,बबलू सोनी, सुशांत सक्सेना, अर्पण आर्य द्वारा दो दिनों तक अथक प्रयास किया गया। जनपद लखनऊ से फहीम बेग ,सुरेश जायसवाल , संजय कुमार श्वेता शुक्ला ,ममता चतुर्वेदी ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर डॉक्टर राम जियावन मौर्य द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।