रहीमाबाद लखनऊ रहीमाबाद व आसपास इलाके में तक ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को क्षेत्र के लगभग सभी गांवो में आयोजित होने वाले कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाए गए।देर शाम तक मंदिरों में भजन-कीर्तन व सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया इसके अलावा तेरहवां बाला जी जागरण का आयोजन औरास रोड पर रिलायंस टावर के निकट किया गया जिसमें इलाके के सैकड़ो लोग शामिल हुए
ज्ञात हो कि जेठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को रहीमाबाद औरास रोड पर रहीमाबाद मव ई कला रोड स्थानीय चौराहे और कस्बे के में जगह जगह पर पूड़ी सब्जी छोला चावल हलुआ शर्बत का प्रसाद वितरित किया गया इसके अलावा मव ई कला भतोइया अहिडर गहदो उमरवल ससपन जौरिया कटरा दौलतपुर कैथुलिया भटपुरवा जिंदौर मुंशी खेड़ा तरौना सहिजना चौसझा जमोलिया गौदामुआजम नगर जुगराजगंज सहित इलाके के सैकड़ो गांव में बड़े मंगलवार को प्रसाद वितरित किया गया क्षेत्र की प्रतिष्ठित मां बाराही देवी मंदिर पर भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया शाम को भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें इलाके के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया गोपेश्वर गोशाला में राजा स्वरूप में विराजमान चिंताहरण हनुमान जी के दरबार मे ब्रम्ह मुहूर्त में दिव्य और मनमोहक श्रृंगार कर आरती उतारी गई।गोशाला परिवार के प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर गोशाला में पल रही गायों की पूजा के साथ ही बड़ा मंगल मनाया गया।