भाई की साली के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
मलिहाबाद, लखनऊ। हरदोई जनपद के थाना अतरौली के एक गांव निवासिनी युवती का आरोप है कि उसकी बड़ी बहन का विवाह माल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के साथ हुआ था। युवती का आरोप है कि विगत 9 जून को उसकी बहन के देवर राजन ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन की तबियत खराब है। बहन की तबियत खराब होने की बात कह बहला फुसलाकर अपने घर लाकर राजन ने अपने घर में कमरे में बंद कर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये। उसके दूसरे दिन 10 जून को राजन बाइक से युवती को उसके गांव छोड़ आया। युवती की तहरीर पर माल पुलिस ने करीब एल सप्ताह बाद 14 जून को रिपोर्ट दर्ज कर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी राजन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।