अज्ञात कारणो के चलते आम के बाग में लगी भीषण आग हुआ भारी नुकसान
मलिहाबाद लखनऊ के अंतर्गत रहीमाबाद थाना क्षेत्र के राजकीय कृषि फार्म के खेतों में गुरुवार लगभग 5:00 बजे को पंचायत तिलन की पुलिया से कुछ दूरी गहदो रोड स्थित आम के अज्ञात कर्म के चलते आग लग जाने के कारण जगह-जगह हरे भरे वृक्षों में आग लग गई धीरे-धीरे आज ने अपना विकराल रूप ले लिया बड़ाती लव के कारण कुछ दूरी पर स्थित रहीमाबाद निवासी वस्ताज गुप्ता के के बाग में भीषण आग लग गई जबकि उसे बाग की आम की फसल को रहीमाबाद कटरा निवासी पप्पू मदे ने खरीद रखा था आग लगने से काफी नुकसान हुआ बैग मलिक के अनुसार आज काफी भीषण रूप से लगी थी ग्रामीणों की मदद से वह आम कारोबारी ने मिलकर किसी तरह से आज के कुछ जगह पर काबू पाया गया बाग मलिक ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचना थी लेकिन काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची जब तक ग्रामीणों ने आज पर कुछ जगह पर काबू पा लिया था लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया राजकीय कृषि फार्म के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से आग लगी थी वहीं आम कारोबारी पप्पू मदे ने बताया कि उनकी आम के बाग में लगी फसल लगभग 22 पेड़ जल जाने के कारण आम की फसल का काफी नुकसान हो गया है